Entertainment

रणवीर सिंघ- के साथ डांस के लिए तैयार नहीं थीं Krystle D’Souza, एक्ट्रेस ने कहा,उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और स्टेज पर ले गए

बॉलीवुड फ़िल्म : 5 दिसंबर को रिलीज हुए फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के गाने ‘शरारत’ (Shararat) में एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’Souza) और आयशा खान (Ayesha Khan) के डांस को देखकर लोग काफी हैरान थे. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने मुंबई में एक ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च किया था. जिसमें क्रिस्टल ने एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ लाइव परफॉर्म किया था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने डांस परफॉर्मेंस पर अपना रिएक्शन दिया है.

डांस के लिए तैयार होती तो मैं साड़ी नहीं पहनती – क्रिस्टल

बता दें कि क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’Souza) ने मीडिया से बाद करते हुए क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’Souza) ने बताया कि ‘मेरा यकीन कीजिए. मैं इस मौके के लिए एक प्रतिशत भी तैयार नहीं थी. अगर मैं तैयार होती तो मैं साड़ी नहीं पहनती. मैं उनमें से हूं जो कभी साड़ी नहीं पहनती है. मैं ज्यादातर पैंट पहनती हूं. हालांकि मैंने साड़ी पहनी और मैं वहां गई. उन्होंने हमसे कहा था आपको इवेंट में सिर्फ बैठना है. हम स्टेज पर गाना लॉन्च करेंगे. जैसमीन और मधुबंती स्टेज पर ‘शरारत’ गाना गाएंगे. आपको सिर्फ ताली बजानी है. हम कुछ वीडियो लेंगे.”

रणवीर ने डांस करने को कहा

एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’Souza) ने आगे कहा कि इस इवेंट में जब हम पहुंचे, तो रणवीर सिंह वहां बैठे थे. मैं भी वहां बैठ गई. जैसमीन और मधुबंती स्टेज पर गाना गा रही थीं. तभी अचानक रणवीर सिंह ने कहा ‘क्रिस्टल, यह आपका गाना है. चलो चलते हैं.’ इसके बाद उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और स्टेज पर ले गए. यह सुन कर मैं हैरान थी. उनकी ऊर्जा ट्रांसफर हुई. यह बस उनका औरा, उनकी वाइब और उनकी एनर्जी है. वो बहुत जबरदस्त था. इसके बाद मैंने उनके साथ डांस किया.’

मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैंने उस समय रणवीर की एनर्जी से मैच करने की कोशिश नहीं की, वह पहले से ही उसी एनर्जी में थीं. मैं अपने आप ही उनके लेवल पर थी. मैं उस लेवल पर नहीं हो सकती. वो काफी नेक्स्ट लेवल है. लेकिन मैंने कोशिश की. हमने बस डांस किया और मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं स्टेज पर हूं और डांस कर रही हूं. मुझे लगा कि मैं किसी क्लब में डांस कर रही हूं. कोई नहीं देख रहा है. कोई कुछ नहीं कर रहा है. मैं उस पल में जी रही थी. मैंने उस पल का बहुत मजा लिया.’

फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के गाने ‘शरारत’ (Shararat) की बात करें तो इस गाने को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है. जिसे मधुबंती बागची और जैसमीन सैंडलस ने गाया है. तो वहीं, विजय गांगुली ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button