Chhattisgarh

CG क्राइम दिन में सब्जी बेचकर करते थे सूने मकानों की रैकी, रात में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

बालोद जिला : CG क्राइम जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम ओटेबंद सहित कई स्थानों में ऑटो से रैकी कर सुनसान मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार शाम को रिमांड में भेज दिया। आरोपियों में अब्दुल वहिद उर्फ तलवार (43) निवासी गुरुघासीदास नगर जामुल, लिलेश टण्डन (30), प्रेम शंकर साहू (24), सत्यम उर्फ पीयुष कुमार नंदी उर्फ (25) निवासी शारदा पारा भिलाई शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 लाख रुपए के सोने का लॉकेट, चेन, झुमका सहित अन्य जेवरात, चांदी का सिक्का बरामद किया है। इसके अलावा कटर, तीन पहिया ऑटो, चोरी के तीन बाइक को पुलिस ने जब्त किया है।

 

एसडीओपी राजेश बागड़े, गुंडरदेही टीआई नवीन बोरकर के अनुसार आरोपियों को पकड़ने पुलिस टीम ने त्रिनयन एप के माध्यम से गुंडरदेही, ओटेबंद, अण्डा, दुर्ग, भिलाई में लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगाला। इस दौरान संदिग्ध ऑटो में कुछ व्यक्ति दिखे। जो घटना के समय मौजूद थे। तकनीकी टीम ने जरुरी सबूत जुटाए। भिलाई के आसपास कई दिन तक कैम्प कर संदिग्ध ऑटो की पहचान होने पर ऑटो का नंबर फर्जी होना पाया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305 (ए) के अपराध

Related Articles

Back to top button