Uncategorized

छत्तीसगढ़ खौफनाक हत्याकांड पत्नी से हंसी-मजाक का बदला कुल्हाड़ी से लिया, पड़ोसी को उतारा मौत के घाट!

कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़ : 6 जनवरी 2026 एक छोटे से गांव में छिपा घातक ईर्ष्या का ज्वालामुखी अचानक फट पड़ा! छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में उस समय सनसनी फैल गई, जब पड़ोसी की पत्नी से बातचीत और हंसी-मजाक करने की कीमत पड़ोसी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गुस्से से पागल आरोपी ने कुल्हाड़ी उठाई और पड़ोसी पर ऐसा हमला किया कि मौके पर ही उसकी जिंदगी छिन गई। यह खौफनाक वारदात 5 जनवरी की है, जो गांव वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक नंदकुमार पटेल गांव का ही रहने वाला था और आरोपी जयशंकर का करीबी पड़ोसी। नंदकुमार का जयशंकर के घर बार-बार आना-जाना था। वह जयशंकर की पत्नी से खुलकर बातें करता, हंसता-मजाक करता। यही छोटी-सी बात जयशंकर के लिए जलन का सबब बन गई। लंबे समय से सुलग रहा यह गुस्सा आखिरकार भयानक रूप ले लिया। विवाद बढ़ा तो जयशंकर ने नंदकुमार को बहाने से अपने घर के पास बाड़ी में ले गया। वहां अचानक कुल्हाड़ी निकाली और सिर व चेहरे पर दर्जनों वार कर दिए। खून से लथपथ नंदकुमार ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

 

अगली सुबह जब ग्रामीणों की नजर जयशंकर के आंगन में पड़े रक्तरंजित शव पर पड़ी, तो चारों तरफ चीखें गूंज उठीं। खून से सना पूरा आंगन देखकर गांव वाले सहम गए। सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड को भी तुरंत बुलाया गया।

Related Articles

Back to top button