Chhattisgarh

गरियाबंद पुलिस-सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

गरियाबंद ब्रेकिंग न्यूज़ : गरियाबंद के थाना शोभा अंतर्गत जंगल क्षेत्र में सोमवार शाम सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई को भारी पड़ता देख नक्सली अपना सामान छोड़कर घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित शोभा थाना क्षेत्र के जंगलों में धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के 08 से 10 माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता आसूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर जिला पुलिस गरियाबंद की ई-30 टीम, 207 कोबरा, 65 एवं 211 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया।

अभियान के दौरान 05 जनवरी 2026 की शाम शोभा क्षेत्र के जंगलों में घात लगाए बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों का उद्देश्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने एवं हथियार लूटने का बताया जा रहा है। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की।

 

सुरक्षा बलों की प्रभावी कार्रवाई से दबाव में आए माओवादी दैनिक उपयोग की सामग्री छोड़कर अंधेरे का लाभ लेते हुए जंगल-पहाड़ी की ओर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र में सघन सर्चिंग की गई, जहां से नक्सलियों की भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।

फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं।

 

इस बीच गरियाबंद पुलिस ने जिले में सक्रिय समस्त माओवादियों से आत्मसमर्पण की अपील की है। पुलिस का कहना है कि नक्सली किसी भी थाना, चौकी या कैंप में आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौट सकते हैं।

Related Articles

Back to top button