ChhattisgarhHindi news

Raipur News: रायपुर में मुस्लिम समाज का धरना, प्रतिबंधित एप में बात करने को लेकर पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप, सड़क पर लगा लंबा जाम

रायपुर: पुलिस की कार्यवाही के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने आज रायपुर के राजीव गांधी चौक में धरना दिया । इसमें ईसाई समाज के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए जिससे काफी देर तक महिला थाना चौक से लेकर मोती बाग चौक तक का एक ओर का रास्ता बंद रहा ।

एक प्रतिबंधित एप में बात करने का आरोप

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि राजधानी पुलिस कार्यवाही के नाम पर उनके समाज के लोगों को प्रताड़ित कर रही है । पिछले दिनों एक प्रतिबंधित एप में बात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कुछ मुस्लिम समाज के लोगों के यहां तड़के चार पांच बजे पहुंची और एक अपराधी की तरह उनसे व्यवहार करते हुए पूछताछ किया गया।

Raipur Muslims strike News कांग्रेस ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस कुछ विशेष समुदाय के लोगों को प्रताड़ित कर रही जो गलत है। इस पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि पुलिस धर्म जाति देखकर नहीं अपराध देखकर कार्यवाही करती है। पुलिस की जांच में सहयोग करना चाहिए अगर उनका तरीका गलत है तो उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की जानी चाहिए ।

Related Articles

Back to top button