नाबालिग से प्रेम प्रसंग बना तनाव की वजह, युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश

चिरमिरी : चिरमिरी में एक बेहद गंभीर, संवेदनशील और चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ नाबालिग लड़की से जुड़े प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने आवेश में आकर खुद को आग लगाने जैसा खतरनाक कदम उठाने की कोशिश की।
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज फिलहाल जारी है।
पुलिस के अनुसार, परिजनों के इनकार के बाद युवक मानसिक तनाव और भावनात्मक आवेश में आ गया। घटना वाले दिन जब नाबालिग छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकली, तो युवक ने उसे रास्ते में देखा और भावनात्मक उत्तेजना में खतरनाक व्यवहार करने लगा युवक अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया था और स्थिति बिगड़ने पर उसने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान लड़की को रोकने के प्रयास में उसके साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 109 के तहत अपराध दर्ज किया है। पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि युवक और नाबालिग लड़की के बीच पहले से बातचीत होती थी। युवक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण परिजनों ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया था। परिजनों का कहना था कि कानूनन नाबालिग की शादी संभव नहीं है और उनकी प्राथमिकता बेटी की सुरक्षा है।



