ChhattisgarhHindi news

CG News : तीन महीने के भीतर 5वीं घटना, तालाब में डूबकर हाथी शावक की मौत

रायगढ़. वन परिक्षेत्र रायगढ़ के बंगुरसिया सर्किल में हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. यह घटना बड़झरिया तालाब में उस समय हुई, जब रात के वक्त हाथियों का दल नहाने पहुंचा था. बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने के दौरान शावक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में 32 हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है, जिससे आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. रात में हाथियों की तेज चिंघाड़ सुनकर वन अमले को घटना की जानकारी मिली.

घटना के बाद वन विभाग ने शावक के शव को इंद्रा विहार ले जाकर विधिवत अंतिम संस्कार कराया. मौके पर एसडीओ, रेंजर सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. जिले में बीते तीन महीने के दौरान हाथी के मौत की यह पांचवीं घटना है.

पीएम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

एसडीओ, फॉरेस्ट मनमोहन मिश्रा ने घटना को लेकर जानकारी दी कि शुक्रवार की रात को बड़झरिया के पास तालाब में हाथी नहा रहे थे. रात लगभग 10 से 11 बजे हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज आई. इस दौरान वन विभाग के स्टाफ ने देखा कि बड़े हाथी शावक को पैरों से उठाने की कोशिश करते प्रतित हो रहे थे. संभवता रात में ही शावक की मौत हो चुकी थी. लेकिन हाथियों की संख्या 30 से 32 होने के कारण वह मौके पर नहीं जा पा रहा था. तालाब के बाहर भी कुछ हाथी मौजूद थे. सुबह के वक्त स्टाफ ने हाथी के शावक को मृत पाया. संभवता: हाथी के शावक की पानी में ही डूबकर मौत हो गई है. हालांकि मौत के असली कारण का खुलासा पीएम रिपोर्ट से ही होगा.

Related Articles

Back to top button