छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, इस दिन सुनाएगा निर्णय…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच ने मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आदेश को सुरक्षित रखा है। कोर्ट ने अंतिम फैसला आने तक याचिकाकर्ता सौम्या चौरसिया को अंतरिम राहत प्रदान की है। इस मामले में कोर्ट अपना निर्णय 13 जनवरी को सुनाएगा। (Chhattisgarh liquor scam)

दरअसल, एसीबी/ईओडब्ल्यू (ACB/EOW) द्वारा जारी किए गए प्रोडक्शन वारंट के खिलाफ सौम्या चौरसिया ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद अब सभी की निगाहें 13 जनवरी को आने वाले फैसले पर टिकी हैं, जो इस मामले में आगे की दिशा तय करेगा। (Chhattisgarh liquor scam)



