Hindi newsNational

11 फीट ऊंचा, 22 फीट लंबा और 4 किलो वजन…राम मंदिर में PM मोदी ने फहराया ‘धर्म ध्वज’, सनातन के रंग में रंगी नजर आई रामनगरी

Ram Mandir Dhwajarohan: श्रीराम मंदिर का कार्य पूरा हो चुका है. 25 नवंबर यानी आज शिखर पर ध्वजारोहण के साथ इसकी विधिवत घोषणा कर दी गई. कार्य पूरा होने का संदेश देने के लिए ही पीएम मोदी मंदिर में ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम योगी और कई बड़े नेता और हस्तियां मौजूद थी. ध्वजारोहण के लिए पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने 30 मिनट का मुहूर्त निकाला था. ये वही गणेश्वर शास्त्री हैं, जिन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था.

बता दें कि राम मंदिर में 11 फीट ऊंचा और 22 फीट लंबे सिल्क के कपड़े से बने ध्वज को फहराया गया है. जिसका वजन 4 किलो बताया जा रहा है. ध्वज में सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदार के वृक्ष के शुभ चिन्ह बनाए गए हैं. मंदिर के उसी 42 फीट ऊंचे और 5100 किलो वजनी ध्वजदंड पर ध्वजा लहराया गया.

दरअसल, काशी से 19 नवंबर को ही विद्वानों का दल पहुंचा. 20 नवंबर को शेष विद्वान वाराणसी और दक्षिण भारत से अयोध्या पहुंचे. मंदिर में मुख्य शिखर के साथ-साथ ही 7 पताकाएं फहराया गया. एक पताका शेषावतार मंदिर में लगाया गया और 6 पताकाएं परकोटा के पंचायतन के 6 मंदिरों में लगाए गए. ये सभी 6 एक विशेष व्यवस्था के अंतर्गत हैं, इस तरह कुल सात पताकाएं लगाए गए.

Related Articles

Back to top button