Chhattisgarh

भूमि के अधिग्रहण से प्राप्त राशि कोई फर्जी तरीके से निकाल कर गबन करने वाले 5 आरोपी ग्रिप्तार

जांजगीर-चांपा  : जांजगीर-चांपा से बड़ी खबर भूमि अधिग्रहण के मुआवजा राशि में हुए 24 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का अकलतरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

 

इस मामले में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनाकर मुआवजा राशि निकाल ली थी।

मामला ग्राम तरौद का है, जहां के.एस.के. वर्धा पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा योगेन्द्र सिंह चंदेल और उनके भाई स्वर्गीय गिरधारी सिंह के नाम पर स्वीकृत हुआ था।

 

लेकिन असली खाताधारकों के बिना जानकारी के, आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के जरिए डीसीबी बैंक, जांजगीर में खाता खुलवाकर पूरी रकम निकाल ली।

 

जब असली प्रार्थी के पास बैंक से चेकबुक डाक से पहुंची, तब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

 

पुलिस जांच में दीपक दिवाकर, नरेश रत्नाकर, शंकर भारद्वाज, परमेश्वर और विश्राम की भूमिका सामने आई।

 

आरोपियों के खिलाफ

 

धारा 420, 467, 468, 471 और 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर

सभी को न्यायालय में पेश किया गया है।

 

 

 

फिलहाल मामला विवेचनाधीन है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

 

Related Articles

Back to top button