CG NEWS | पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की रिमांड बढ़ी …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शनिवार को राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने चैतन्य बघेल को 15 सितंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अब संभावना है कि ईडी 15 सितंबर को उनके खिलाफ चालान पेश कर सकती है।
ईडी ने चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन 18 जुलाई को भिलाई निवास से गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस घोटाले से प्रदेश के खजाने को भारी नुकसान हुआ और लगभग 2,500 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (POC) घोटाले से जुड़े लाभार्थियों तक पहुंचाई गई। आरोप है कि चैतन्य बघेल को इसमें 16.70 करोड़ रुपये मिले और उन्होंने शराब घोटाले से उत्पन्न 1000 करोड़ रुपये से अधिक की पीओसी को संभाला।
इससे पहले इस मामले में ईडी पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लों, अनवर ढेबर, आईटीएस अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी और पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर चुकी है।
चैतन्य बघेल ने अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज करते हुए उन्हें पहले हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी। फिलहाल इस मामले की आगे की जांच जारी है