ChhattisgarhHindi news

माँ बम्लेश्वरी के दर्शन होंगे आसान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर से डोंगरगढ़ तक निःशुल्क बस सेवा का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर शहर के आकाशवाणी चौक स्थित माँ काली मंदिर से डोंगरगढ़ तक निःशुल्क बस सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। यह सेवा विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है जो नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कालीमाता सेवा समिति की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी और प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।http://www.cgglobal.news

नौ दिनों तक प्रतिदिन चार बसें सेवा में रहेंगी

माँ काली सेवा समिति की ओर से संचालित यह बस सेवा नवरात्र के पूरे नौ दिन लगातार चलेगी। इस दौरान प्रतिदिन चार बसें रायपुर से डोंगरगढ़ तक श्रद्धालुओं को ले जाएंगी और दर्शन के बाद वापस रायपुर लाएंगी। मुख्यमंत्री ने आज पहली बार लगभग दो सौ श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

धार्मिक आस्था और सामाजिक समर्पण का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीमाता सेवा समिति पिछले दस वर्षों से नवरात्रि के दौरान निःशुल्क बस सेवा प्रदान कर रही है। यह सेवा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और सेवा भाव का भी उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देवी मंदिरों के दर्शन का सपना हर सनातनी के मन में होता है, लेकिन कई बार दूर होने के कारण लोग दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाते। इस बस सेवा से श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिली है कि वे आसानी से माँ बम्लेश्वरी के मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन से मिलेगी अतिरिक्त सुविधा

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हाल ही में राजिम से रायपुर तक मेमू ट्रेन सेवा शुरू की गई है, जिससे कुंभनगरी राजिम के श्रद्धालुओं को भी माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कालीमाता सेवा समिति के सदस्यों को इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।http://www.cgglobal.news

गृहमंत्री ने कवर्धा से भी बस सेवा चलाने का सुझाव दिया

कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कालीमाता सेवा समिति से अनुरोध किया कि वे कवर्धा से डोंगरगढ़ तक भी बस सेवा प्रारंभ करें, ताकि अधिक श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button