EntertainmentHindi newsInteresting Facts

Kantara Chapter 1: कांतारा के प्रमोशन पर ब्रेक! ऐसा क्या हुआ कि मेकर्स ने रोक दिया सब कुछ? वजह है हैरान करने वाली..

1: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ इन दिनों पूरे देश में जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म का प्रमोशन बहुत जोरो शोरो से चल रहा था, लेकिन अब इस बीच एक गंभीर मोड़ आ गया है। चेन्नई में 1 अक्टूबर को होने वाला फिल्म ‘कांतारा” खास प्रमोशनल इवेंट मेकर्स ने अचानक कैंसिल कर दिया है, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।http://www.cgglobal.new

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के प्रमोशनल टूर का चेन्नई इवेंट, जो कि 1 अक्टूबर को होने वाला था, अब रद्द कर दिया गया है। इस बड़े फैसले के पीछे वजह है तमिलनाडु के करूर जिले में हाल ही में हुआ एक बेहद दर्दनाक हादसा है, जिसने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है। दरअसल, 27 सितंबर को करूर में तमिलग वेत्रि कझगम (TVK) की एक रैली के दौरान मची भीषण भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में कई मासूम बच्चों और महिलाओं की भी जान चली गई थी।

मेकर्स का बयान

होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि, ”ये वक्त सेलिब्रेशन का नहीं, संवेदना का है। चेन्नई इवेंट को फिलहाल के लिए स्थगित किया गया है। हमारी दुआएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने करीबी खोए हैं। हम तमिलनाडु के दर्शकों से जल्द मिलेंगे एक सही वक्त पर।” इस फैसले से भले फैंस को थोड़ी निराशा हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स के इस संवेदनशील कदम की जमकर तारीफ की है। लोग कह रहे हैं, “ऐसे वक्त में साथ खड़े रहना ही असली इंसानियत है।”

Related Articles

Back to top button