Amit Shah in Jagdalpur: सीएम ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ…महतारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर, अमित शाह ने मां दंतेश्वरी की धरती से छत्तीसगढ़ वासियों दी बड़ी सौगात…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री शाह ने शुक्रवार की रात नवा रायपुर में ही रात्रि विश्राम किया। वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन रहा। गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से जगदलपुर पहुंचे, शाह ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। गृह मंत्री का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया । इसके बाद शाह लालबाग पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम बस ग्रामीण योजना का शुभारंभ किया। वहीं, गृहमंत्री ने महतारी वंदन योजना की किस्त भी जारी की।http://www.cgglobal.news
महतारी वंदन योजना की किस्त जारी की
बता दें कि, आज 4 अक्टूबर को वे बस्तर दशहरा में शामिल हुए। शाह ने मां दंतेश्वरी की धरती जगदलपुर में महतारी वंदन योजना की 20वीं किश्त जारी की। इस 20वीं किश्त के तहत, राज्य की 65 लाख से ज़्यादा पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के ज़रिए ₹606.94 करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर की गई। अब तक 19 किश्तों में ₹12,376 करोड़ ट्रांसफर किए जा चुके हैं। वहीं नई किश्त जारी होने के साथ ही योजना की कुल राशि बढ़कर 12,983 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई। यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
स्वदेशी अपनाने पर भी किया फोकस
शाह ने जगदलपुर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया। इस मेले का उद्देश्य देश में बने उत्पादों को बढ़ावा देना और लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करना है। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर में यह संकल्प होना चाहिए कि वे केवल देश में बने उत्पादों का ही उपयोग करेंगे और विदेशी वस्तुओं से दूरी बनाएंगे। उन्होंने कहा, “मेरे घर में देश में बनी चीजों की ही उपयोग होगी।” साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए पूरे देश से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया है। इस मेले के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है।