Dhirendra Shastri on I Love Muhammad: ‘आई लव मोहम्मद बुरा नहीं, लेकिन…’ रायपुर पहुंचते ही ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री

रायपुर: Dhirendra Shastri on I Love Muhammad बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धरेंद्र शास्त्री आज रायपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से अगले पांच दिनों तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री राम कथा का पाठ करेंगे। रायपुर पहुंचते ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कई अहम मुद्दों पर बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि गुढ़ियारी वाले हनुमान जी ने बुलाया है, अगले 5 दिन तक कथा होगी। छत्तीसगढ़ श्री राम का ननिहाल है, चन्द्रखुरी माता कौशल्या की नगरी है। छत्तीसगढ़ हमारे जीवन में अभूतपूर्व है, छत्तीसगढ़ से ही हिंदू राष्ट्र की घोषणा हमने की थी। प्रभु श्री राम का ननिहाल होने के नाते हम यहां के भांचा हैं।
Dhirendra Shastri on I Love Muhammad वहीं, उन्होंने आई लव मोहम्मद के पोस्टर पर कहा कि आई लव मोहम्मद बुरा नहीं है लेकिन आई लव महादेव भी चलेगा। छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा फिर तन से जुदा करने की बातें करोगे तो, ना कानून छोड़ेगा ना हिंदू विचारधारा के लोग छोड़ेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे को लेकर उन्होंने कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के लिए काला धब्बा था, यह धब्बा मिटना बहुत बड़ी शुभकामनाएं हैं।
हिंदू राष्ट्र को लेकर पदयात्रा करने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए और सामाजिक समरसता के लिए 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक तीन प्रदेशों की यात्रा कर रहे हैं। अभी तमिलनाडु में भगवान श्री राम के पोस्ट को जलाया गया। किसी देश में इससे बड़ा निंदनीय नहीं काम नहीं हो सकता। देश में बकबक करने वाले लोग चुप हैं कभी राम पर टिप्पणी करते थे कभी किसी पर। पोस्टर जलाया तो किसी की आवाज नहीं उठ रही है। दूसरे मजहब की बात जोर शोर से उठते हो कभी श्री राम की बात भी उठाओ।
बिलासपुर में घटना को लेकर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है लेकिन जो भी होगा कथा के बीच में बोलेंगे। जो भी धर्म के खिलाफ बोलेगा, केवल पूजा पाठ नहीं, मंदिरों की घंटियां हिलाना नहीं। अधर्म के खिलाफ बोलना है, सभी को एक करना है। सबको लेकर चलेंगे जल्दी छत्तीसगढ़ में भी पदयात्रा करेंगे।