1200 से अधिक परिवारों ने किया हिंदू धर्म में पुनः प्रवेश, छत्तीसगढ़ में चल रहा बड़ा धर्मांतरण विरोधी अभियान, बीजेपी विधायक ने पूजा-अर्चना कर कराई घर वापसी

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में घर वापसी अभियान निरंतर जारी है जिसका उद्देश्य अन्य धर्मों से हिंदू धर्म में वापसी करने वालों को पुनः हिंदू धर्म में शामिल करना है। इस अभियान का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की जशपुर विधायक रायमुनी भगत द्वारा किया जा रहा है। #Jashpur Ghar Wapsi campaign
अभियान के तहत जिले में अब तक लगभग 1200 से अधिक परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। इसी कड़ी में विधायक रायमुनी भगत आज बगीचा विकासखंड के साहीडांड गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने मत्तांतरित हुए तीन परिवारों के छह सदस्यों को पूजा-अर्चना के साथ पैर धोकर हिंदू धर्म में पुनः शामिल कराया। #Jashpur Ghar Wapsi campaign
विधायक भगत ने बताया कि ये सभी लोग जाने-अनजाने में ईसाई धर्म ग्रहण कर चुके थे, लेकिन उन्होंने आज स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की है। घर वापसी अभियान कल्याण आश्रम के मार्गदर्शन में चल रहा है और यह निरंतर जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।