Hindi newsInternationalSports

IND vs WI 2nd Test: भारत ने किया मेहमान वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़.. दूसरे टेस्ट में दी 7 विकेट से मात, देखें पूरा स्कोरकार्ड.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कल एक विकेट खोये थे जबकि आज उन्हें 2 और नुकसान उठाने पड़े। पहले साईं सुदर्शन और फिर गिल के तौर पर भारत को आज तीसरा झटका लगा।

IND vs WI 2nd Test: नई दिल्ली: अहमदाबाद टेस्ट में मिली जीत के बाद भारत ने दिल्ली दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है। इस तरह वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने पहली पारी में 178 रन बनाये थे। हालांकि दूसरी पारी में वह सस्ते में आउट हो गए थे।

IND vs WI 2nd Test: मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कल एक विकेट खोये थे जबकि आज उन्हें 2 और नुकसान उठाने पड़े। पहले साईं सुदर्शन और फिर गिल के तौर पर भारत को आज तीसरा झटका लगा। वही दूसरे छोर पर डटे केएल राहुल ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाये। वे इस पारी में नाबाद रहें देखें स्कोरकार्ड..

 

Related Articles

Back to top button