BusinessHindi newsInteresting FactsNational

सोना-चांदी हुआ सस्ता! रिकॉर्ड हाई के बाद दामों में गिरावट, जानिए आपके शहर में आज के ताजा रेट

Gold-Silver Price: देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब दोनों धातुओं में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिल रहा है. गुरुवार सुबह सोने और चांदी के रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल निवेशकों की नजर शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी महंगाई आंकड़ों (CPI Data) पर है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ भारतीय सोना-चांदी की कीमतों पर भी पड़ सकता है. इसके अलावा, यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपने अगले निर्णय में 25 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दर कटौती कर सकता है.

वैश्विक संकेतों से बदल रहा माहौल (Gold-Silver Price)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने-चांदी में गिरावट देखी जा रही है. एशियाई कारोबार के शुरुआती सत्र में हाजिर सोना करीब 4,090 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया. बीते दो ट्रेडिंग सत्रों में सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 6% नीचे आ चुका है. हालांकि इस साल अब तक यह कीमती धातु लगभग 55% तक बढ़त बना चुकी है.

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कमज़ोर पड़ते संकेत और भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते आर्थिक समझौते भी निवेशकों की रणनीति को प्रभावित कर रहे हैं. इससे सोने-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

भारत में सोना हुआ सस्ता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में आज यानी गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव घटकर ₹1,25,890 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,15,400 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत ₹94,420 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है.

चांदी के दाम में भी नरमी

चांदी की कीमतों में भी गिरावट जारी है. बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार के शुरुआती कारोबार में चांदी ₹1,60,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मार्केट में यह गिरावट मुनाफावसूली और कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से आई है.

आपके शहर में सोने-चांदी के रेट (प्रति 10 ग्राम और प्रति किलोग्राम)

सोना:

  • दिल्ली में 24 कैरेट – ₹1,26,030, 22 कैरेट – ₹1,15,540
  • मुंबई / कोलकाता / चेन्नई – 24 कैरेट ₹1,25,880, 22 कैरेट ₹1,15,390
  • बेंगलुरु / हैदराबाद – 22 कैरेट ₹1,15,390

चांदी:

  • दिल्ली / मुंबई / कोलकाता – ₹1,59,900 प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई – ₹1,74,900 प्रति किलोग्राम

MCX पर सोना-चांदी के भाव में तेजी (Gold-Silver Price)

दिलचस्प बात यह है कि जहां खुले बाजार में सोना-चांदी सस्ता हुआ, वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर हल्की तेजी देखने को मिली.

  • सोना ₹1,000 बढ़कर ₹1,22,895 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.
  • चांदी ₹1,100 की तेजी के साथ ₹1,46,655 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह उछाल गैपडाउन ओपनिंग के बाद की रिकवरी है, जिसे फिलहाल शॉर्ट टर्म बढ़त के तौर पर देखा जा सकता है.

ग्लोबल मार्केट में सस्ता हुआ सोना

वैश्विक स्तर पर भी सोने में गिरावट जारी है. निवेशकों द्वारा रिकॉर्ड स्तरों पर मुनाफा वसूली करने से हाजिर सोना 0.53% गिरकर 4,102.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं अमेरिकी सोना वायदा (December Delivery) 0.4% बढ़कर 4,124.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी में भी मामूली तेजी रही और यह 0.1% बढ़कर 48.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

निवेशकों के लिए सलाह (Gold-Silver Price)

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप सोने-चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल थोड़ा इंतजार करना समझदारी होगी. आने वाले दिनों में वैश्विक आर्थिक संकेत, अमेरिकी CPI डेटा और फेड की ब्याज दर नीति के बाद बाजार की दिशा और स्पष्ट होगी.

Related Articles

Back to top button