ChhattisgarhHindi news

माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 40 किलो IED बम बरामद कर किया निष्क्रिय, देखें

जिले के थाना फुलबगड़ी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग के किनारे सुरक्षाबलों ने माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने सड़क किनारे लगभग 40 किलो वजनी आईईडी बम प्लांट किया था।

सतर्कता बरतते हुए सुरक्षाबलों ने मौके पर ही बम को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई।

घटना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा आसपास के इलाकों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। आईईडी की बरामदगी और निष्क्रिय करने की कार्रवाई में जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button