MP and CG Foundation Day: पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर दी बधाई, बताया क्यों खास यह दोनों राज्य…

MP and CG Foundation Day: 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। दोनों राज्यों में धूम धाम से तैयारियां चालू है। एक तरफ तो में पीएम मोदी RAJYUTSAV में भाग ले रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर एमपी में भी प्रदेश के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर है। वहीं, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों राज्यों को स्थापना दिवस की बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ को पीएम ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ को बधाई देते हुए पीएम ने लिखा, छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।



