BusinessHindi newsInteresting Facts

Groww Share Price: लगातार 5वें दिन भी उछाल, शेयर ने IPO प्राइस से 93% की लगाई ताबड़तोड़ छलांग, अब इस दिन तय होगा असली रुझान

 

Groww Share Price: दिग्गज स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयर लगातार पांचवें दिन तेजी दिखा रहा है। इंट्रा-डे ट्रेडिंग में आज शेयर लगभग 11% उछलकर 193.91 रुपये तक पहुंच गया, जबकि BSE  यह 188.91 रुपये पर बंद हुआ। आईपीओ निवेशकों की पूंजी अब तक 93% से अधिक बढ़ चुकी है। हालांकि, कुछ निवेशकों ने इस तेजी का लाभ उठाया जिससे स्टॉक का भाव थोड़ी नरमी दिखा, लेकिन कुल मिलाकर शेयर अभी भी मजबूत स्थिति में है। इसके शेयर बीएसई पर 12 नवंबर को 114 रुपये और एनएसई पर 112 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

एक्सपर्ट की राय

उनका मानना है कि स्टॉक 120 रुपये – 130 रुपये के स्तर पर भी खरीदारी के लायक था। उन्होंने कहा कि ग्रो का विकास चरण अभी शुरू हुआ है और यह विभिन्न सेगमेंट में महत्वपूर्ण असर डाल सकती है।

IPO को मिला शानदार रिस्पांस

GROW ने 3 नवंबर को एंकर निवेशकों से 2,984 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद IPO 4-7 नवंबर तक खुला और ₹6,632.30 करोड़ रुपये के सब्सक्रिप्शन के साथ यह 17.60 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये – 100 रुपये था। इसमें 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और शेष ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए। ग्रो के निवेशकों में Peak XV, Tiger Capital और Microsoft CEO सत्या नडेला जैसे दिग्गज शामिल हैं।

नोट:- SHARE BAZAR में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button