Groww Share Price: लगातार 5वें दिन भी उछाल, शेयर ने IPO प्राइस से 93% की लगाई ताबड़तोड़ छलांग, अब इस दिन तय होगा असली रुझान

एक्सपर्ट की राय
उनका मानना है कि स्टॉक 120 रुपये – 130 रुपये के स्तर पर भी खरीदारी के लायक था। उन्होंने कहा कि ग्रो का विकास चरण अभी शुरू हुआ है और यह विभिन्न सेगमेंट में महत्वपूर्ण असर डाल सकती है।
IPO को मिला शानदार रिस्पांस
GROW ने 3 नवंबर को एंकर निवेशकों से 2,984 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद IPO 4-7 नवंबर तक खुला और ₹6,632.30 करोड़ रुपये के सब्सक्रिप्शन के साथ यह 17.60 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये – 100 रुपये था। इसमें 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और शेष ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए। ग्रो के निवेशकों में Peak XV, Tiger Capital और Microsoft CEO सत्या नडेला जैसे दिग्गज शामिल हैं।
नोट:- SHARE BAZAR में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।



