ChhattisgarhHindi newsNational

नक्सली मुठभेड़ पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान, कहा- हिडमा समेत कई टॉप नक्सली के ढेर होने की सूचना, नक्सलवाद की समाप्ति की दिशा में बड़ा कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर हुई नक्सली मुठभेड़ में नक्सल संगठन को करारा झटका मिला है। इस मुठभेड़ में कुख्यात कमांडर माडवी हिडमा, उसकी पत्नी राजे और सब जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) टेक शंकर समेत 6 नक्सली ढेर हुए हैं। इस बड़ी सफलता पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा और कोंटा जिले से जो आंध्रप्रदेश का लगा हुआ क्षेत्र है। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की जानकारी मिली है। इस सूचना के आधार पर सीसी मेंबर हिडमा और उसकी पत्नी राजे समेत उसके 4 नक्सल साथी सहित कई टॉप नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। इस पर कन्फर्मेशन होना शेष है। यह सूचना नक्सलवाद समाप्ति को लेकर बेहद महत्वपूर्ण है।

विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आत्मसमर्पण के लिए हाथ जोड़कर निवेदन किया है। लेकिन इन्हें हथियार छोड़कर सम्मानजनक स्थिति में वापस आना होगा। इन सब चीजों में कुछ रखा नहीं है। बस्तर को खुलकर सामने आने दें, बस्तर महानायक की तरह उभर कर सामने आएगा। बस्तर के युवा सक्षम हो चुके हैं। बस्तर में अब नारा चल पड़ा है ‘हमारा बस्तर, हम ही संभालेंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि आज भी निवेदन किया जा रहा है, अपील करता हूं कि बस्तर के कई क्षेत्र से जितने भी लोग हैं, सब पुनर्वास करें। एक सूचना पर ही कॉरिडोर क्लियर किया जाएगा, लेकिन हथियार के साथ ही पुनर्वास करें।

Related Articles

Back to top button