ChhattisgarhHindi news

रायपुर में SIR की रफ्तार धीमी! 17 लाख मतदाताओं का डाटा नहीं हुआ डिजिटाइजेशन

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्य को शुरू हुए तीन सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन गणना पत्रक (काउंटिंग शीट) के डिजिटाइजेशन की गति बेहद सुस्त बनी हुई है. रायपुर जिले में कुल 18,92,523 पात्र मतदाता दर्ज हैं. इनमें से 16,08,644 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ करीब सवा 2 लाख मतदाताओं की जानकारी ही डिजिटाइज हो पाई है, जो कुल संख्या का केवल 14% है.

निर्वाचन विभाग के अनुसार, मतदाताओं से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह पूरा डिजिटाइजेशन कार्य एक माह के भीतर पूरा करने की समयसीमा तय की गई है. ऐसे में धीमी प्रगति पर अधिकारियों ने चिंता जताई है.

इसी क्रम में संभागायुक्त रायपुर एवं रोल आब्जर्वर महादेव कावरे ने रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र और रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने जोन कार्यालय क्रमांक 9 और 3 में चल रहे फॉर्म डिजिटाइजेशन कार्य का विस्तृत अवलोकन किया.

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नवीन ठाकुर, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. महादेव कावरे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के लिए वर्तमान स्टाफ के साथ अतिरिक्त कर्मचारियों की तुरंत तैनाती की जाए. साथ ही शिफ्ट सिस्टम लागू करते हुए रात्रिकालीन कार्य भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर अधिकतम प्रगति हासिल की जा सके.

Related Articles

Back to top button