ChhattisgarhHindi news

CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी धान खरीदी की डेडलाइन?.. खरीदी की सीमा 2500 क्विंटल करने और ऑफलाइन टोकन की भी मांग

जगदलपुर: CG DHAN KHARIDI NEWS धान खरीदी में सहकारी समितियों की हड़ताल के बाद अब किसान धान खरीदी केंद्रों में सरकारी नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जगदलपुर के तेलीमारेंगा, बड़ेमारेंगा सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था और सीमित खरीदी व्यवस्था को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। यहां किसानों ने धान खरीदी केंद्र में 800 क्विंटल की दैनिक खरीदी सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्र में ताला जड़ दिया।

किसानों का जबर्दस्त विरोध (Jagdalpur farmers protest)

विरोध के बाद तीनों खरीदी केंद्रों में धान खरीदी का काम बंद रहा और किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 800 क्विंटल की सीमा को जल्द ही बढ़ाया नहीं जाता है, तो आने वाले दिनों में किसान और प्रदर्शन करेंगे। ऑनलाइन टोकन प्रणाली से अशिक्षित और मोबाइल रहित किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि खरीदी सीमा को बढ़ाकर 2500 क्विंटल किया जाए और ऑफलाइन टोकन भी जारी किए जाएं क्योंकि किसानों को बार-बार लंबी दूरी तक अलग-अलग टोकन के अनुसार धान लेकर आना पड़ता है।

इस दौरान धान के रखरखाव और सुरक्षा को लेकर भी किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। किसानों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने किसानों को समझाया और धान खरीदी को दोबारा शुरू करवाया। हालांकि, किसानों की नाराजगी अभी भी खत्म नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button