ChhattisgarhHindi news

नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा: टायर में ब्लास्ट के बाद ट्रक में लगी आग

बिलासपुर। जांजगीर–बिलासपुर हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक में ब्लास्ट होने के बाद आग भड़की, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

जानकारी के अनुसार, ट्रक आयरन लेकर बिलासपुर की ओर आ रहा था. आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा

.

Related Articles

Back to top button