ChhattisgarhHindi news

नए साल में सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त: ड्रिंक एंड ड्राइव, स्टंटबाजी और सड़क पर केक काटने वालों पर होगी कार्रवाई, महिला सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था

जांजगीर-चांपा। नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, कानून व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में 31 दिसंबर की संध्या से ही जिले के सभी प्रमुख स्थानों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी

पुलिस प्रशासन ने बताया कि केराझरिया, कुदरी बैराज, देवरी चिचोली, डोंगाघाट चांपा, कोटमीसोनार, शिवरीनारायण, नैला, खोखरा और पीथमपुर सहित अन्य प्रमुख पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर विशेष रूप से पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके साथ ही थाना और चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाई जाएगी. संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और लगातार गश्त की व्यवस्था की गई है.

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है. आवश्यकता पड़ने पर मार्ग परिवर्तन भी लागू किए जाएंगे. शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, स्टंटबाजी, हुड़दंग, सड़क पर केक काटने और तेज डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल और रिस्पॉन्स टीमों की भी तैनाती की गई है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 112 को सक्रिय रखा गया है.

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 94791-93199 पर दें.

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस की अपील
नशे में वाहन न चलाएं, तेज रफ्तार या स्टंटबाजी से बचें. हुल्लड़बाजी, झगड़ा या सार्वजनिक शांति भंग न करें. अवैध हथियार, पटाखे या खतरनाक सामग्री का उपयोग न करें. सार्वजनिक स्थानों पर अशोभनीय व्यवहार और ध्वनि प्रदूषण (तेज डीजे/हॉर्न) से बचें तथा यातायात नियमों का पालन करें. नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नववर्ष का स्वागत सुरक्षित, जिम्मेदार और खुशहाल तरीके से करें.

Related Articles

Back to top button