Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ खबरे : शीतलहर अलर्ट के बीच छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 10 जनवरी तक रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर का असर अब स्कूलों पर भी दिखने लगा है। बच्चों की सेहत को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित कर दिया है।
इस फैसले के बाद जहां छोटे बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी, वहीं शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को तय समय पर स्कूल आना होगा। आदेश जिले के सभी सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू रहेगा।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के अनुसार, अत्यधिक ठंड में छोटे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा रहता है, इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।



