Chhattisgarh

जांजगीर चापा जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 5 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी और ताश जब्त

ब्रेकिंग न्यूज़ : जांजगीर–चांपा जिले में जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां कोतवाली थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जुआ फड़ पर छापा मारते हुए 05 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 18 हजार 170 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश जप्त की है।

 

.सभी आरोपी सार्वजनिक स्थान पर रूपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए। गिरफ्तार आरोपियों में सरोज थवाईत, भरत राठौर, रामनारायण राठौर, राजकुमार सूर्यवंशी और विशाल सिंह शामिल हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम गौद नाला के पास घेराबंदी कर यह कार्रवाई की गई।

 

पुलिस को देखकर जुआरी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने साफ किया है कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर आगे भी लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button