Uncategorized
लंबे इंतजार के बाद सूचना आयोग में नियुक्तियां, अमिताभ जैन मुख्य सूचना आयुक्त, उमेश अग्रवाल व शिरीष मिश्रा बने राज्य सूचना आयुक्त

रायपुर, 9 जनवरी 2026।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में नियुक्तियां कर दी गई हैं। शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रिटायर्ड मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं रिटायर्ड आईएएस उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।




गौरतलब है कि सूचना आयोग में इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। इस दौरान मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया, जिसके चलते नियुक्तियों में विलंब हुआ। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब शासन ने आयोग में नई नियुक्तियों को अंतिम रूप दे दिया है।
जानकारों का मानना है कि इन नियुक्तियों से सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को गति मिलेगी और आम नागरिकों को सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया और अधिक सशक्त होगी।



