Chhattisgarh

CG News प्रहार अभियान के तहत जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 140 बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर : जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “प्रहार अभियान” के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 04 और 05 जनवरी की दरम्यानी रात जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली। इस दौरान जिलेभर से कुल 140 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें स्थायी वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, लंबे समय से फरार आरोपी और निगरानी बदमाश शामिल हैं। सभी के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

 

वहीं चेकिंग के दौरान तोरवा, सिविल लाइन, कोनी और चकरभाठा थाना क्षेत्रों से 5 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया, जिनके कब्जे से धारदार और चालू हथियार बरामद किए गए। इन आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से कार्रवाई की गई है। इसके अलावा विशेष अभियान के तहत आम नागरिकों से प्राप्त कुल 248 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया, जिससे जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने का संदेश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button