ChhattisgarhHindi news
जनसंपर्क में बवाल : अपर संचालक और पत्रकार के बीच हाथापाई, जानिए और देखिए वीडियो भी

रायपुर l आखिर प्रदेश में हो क्या रहा है अफसर क्यों इतने गुरूर में चल रहे हैं कि अब हाथापाई तक उतर आए हैं l क्यों पत्रकारों के साथ इस तरीके का व्यवहार कर रहे हैं l प्रदेश के मुखिया का जिम्मेदार विभाग है l जहां के अधिकारी पूरी तरीके से बेलगाम हो चुके हैं l अपर संचालक रैंक का अफसर संजीव तिवारी का इस अडियल रवैया को वीडियो के माध्यम से जानिए कि कैसे पत्रकारों के साथ कर रहे हैं मारपीट l



