ADO FAKE DEGREE CG | एडीईओ भर्ती में फर्जी डिग्री घोटाले की जांच शुरू …

रायपुर। व्यापमं द्वारा आयोजित एडीईओ भर्ती परीक्षा में फर्जी डिग्री की आशंका को लेकर प्रदेश स्तर पर जांच शुरू हो गई है। यह परीक्षा 200 पदों के लिए आयोजित की गई थी। ग्रामीण विकास विषय में पीजीडी डिग्री और डिप्लोमा धारकों को दिए गए बोनस अंक को लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि कुछ उम्मीदवारों ने फर्जी तरीके से ग्रामीण विकास विषय की डिग्रियां हासिल कर 15 बोनस अंक प्राप्त किए। शिकायत में कहा गया है कि कई निजी और दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालयों ने यूजीसी नियमों के विपरीत प्राइवेट और डिस्टेंस मोड से डिग्रियां बांटीं, जबकि उन्हें केवल रेगुलर मोड की मान्यता थी। RTI से मिली जानकारी के आधार पर यह मामला सामने आया।
उच्च शिक्षा विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग को उन विश्वविद्यालयों की सूची सौंपी है, जहां से ऐसी डिग्रियां जारी हुईं। जांच में सामने आया कि 7 विश्वविद्यालयों ने ग्रामीण विकास विषय में कोई कोर्स संचालित न होने की बात कही है, जबकि 10 निजी विश्वविद्यालयों ने अभी तक जानकारी अपडेट नहीं की है।
सूत्रों के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद उन निजी विश्वविद्यालयों पर गाज गिर सकती है, जिन्होंने बिना मान्यता के ग्रामीण विकास विषय में डिग्री और डिप्लोमा बांटे।
इससे पहले भी एडीईओ परीक्षा मॉडल आंसर में 12 प्रश्न विलोपित किए जाने से विवादों में रही है। अब फर्जी डिग्री का मामला सामने आने से परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।