जूक, हाइपर, सिमर्स समेत 7 बार और क्लब के लाइसेंस सस्पेंड, रायपुर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, देर रात ये अवैध काम संचालित करना पड़ा भारी

रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर में देर रात तक शराब परोसने और नियमों का उल्लंघन करने वाले बार और क्लबों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के सात प्रमुख बार और क्लबों के लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।http://www.cgglobal.news
जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उनमें जूक क्लब, शीतल इंटरनेशनल, मोका बार, फोलरेंस होटल बार, हाइपर क्लब, रॉयल रिट्रीट, होटल सेमरॉक और सीमर्स क्लब शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर देर रात तक शराब परोसने और कई बारों में अवैध रूप से विदेशी शराब परोसने की शिकायतें मिली थीं।
Raipur News: बता दें कि प्रशासन की यह कार्रवाई जूक क्लब में कुछ दिन पहले हुई हिंसक घटना भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है जिसके बाद बार और क्लबों में अवैध गतिविधियों को लेकर बहस तेज हो गई थी कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है।