Chhattisgarh
Dhamtari News: भारी बारिश के बाद गंगरेल बांध के 6 गेट खुले, महानदी में बाढ़ का खतरा बढ़ा, टापू पर फंसे बुजुर्ग का रेस्क्यू जारी

धमतरी : Dhamtari News: धमतरी जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गंगरेल बांध के 6 गेट खोले गए हैं। बांध के गेट खुलने से महानदी का जलस्तर बढ़ गया है और क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस दौरान नवीन जोरातराई इलाके में एक बुजुर्ग टापू पर फंस गया है। पिछले करीब 5 घंटे से वह टापू पर फंसा हुआ है। बुजुर्ग की सुरक्षा के लिए कुरूद थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू कार्य जारी है।
Dhamtari News: पुलिस और स्थानीय प्रशासन बुजुर्ग को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों को भी सतर्क रहने और बाढ़ के पानी से दूर रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने भी आगे और बारिश की संभावना जताई है जिससे सतर्कता और बढ़ा दी गई है।