NAXAL OPERATION IN CG | AI से चलेगा नक्सल ऑपरेशन, 43 मोस्ट वांटेड की लिस्ट तैयार …

नया रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की समयसीमा तय कर दी है। 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के अफसरों ने नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया है।
नया रायपुर के एक निजी रिसॉर्ट में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी चीफ तपन कुमार डेका, CRPF, BSF, ITBP के शीर्ष अधिकारी, NIA व प्रभावित राज्यों के डीजीपी की साढ़े 3 घंटे बैठक हुई। बैठक में यह तय हुआ कि ऑपरेशन अब पूरी तरह इंटेलिजेंस बेस्ड होगा।
AI तकनीक से ऑपरेशन
नक्सलियों के खिलाफ अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और हाईटेक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। बॉर्डर पर एनकाउंटर के दौरान दोनों राज्यों की फोर्स मिलकर नक्सलियों को घेरेंगी। जवानों को साइबर क्राइम, नार्को-टेररिज्म, फील्ड क्राफ्ट और मानवाधिकार जैसे विषयों पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
43 मोस्ट वांटेड की सूची
लाल आतंक खत्म करने के लिए 43 नक्सली नेताओं की सूची तैयार की गई है। इनमें छत्तीसगढ़ के 25, तेलंगाना के 4, आंध्रप्रदेश के 5, कर्नाटक के 2, ओडिशा के 3 और झारखंड के 4 नक्सली शामिल हैं।
सूची में मुपल्ला लक्ष्मण राव, मलोजुल्ला, मिशिर बेसरा, माड़वी हिड़मा और थिप्पारी तिरुपति जैसे बड़े नाम हैं।
अगला टारगेट – हिड़मा
अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अब नक्सल संगठन के बड़े लीडर्स को टारगेट कर खत्म किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में फोर्स का अगला बड़ा टारगेट हिड़मा समेत कई मोस्ट वांटेड नक्सली होंगे।