Hindi newsNational

SHARE MARKET TODAY | जीएसटी सुधार से शेयर बाजार में उछाल, इन शेयरों ने भी मचाया गदर …

 

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की बुधवार को हुई बैठक में स्लैब चेंज और रेट कट को मंजूरी दिए जाने का सीधा असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। ग्लोबल संकेतों और घरेलू फैसलों के दम पर बाजार ने जोरदार शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 81000 के पार 81,456.67 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,980.75 तक पहुंच गया।

एफएमसीजी-ऑटो सेक्टर के शेयरों में धमाकेदार तेजी

खुलते ही बाजार में एफएमसीजी और ऑटो कंपनियों के शेयरों ने ताबड़तोड़ रफ्तार पकड़ी। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 7.10%, बजाज फाइनेंस 5%, बजाज फिनसर्व 3.20%, आईटीसी 2.30% और एचयूएल 2.20% की छलांग के साथ ट्रेड कर रहे थे। मिडकैप में एस्कोर्ट 8.87%, फर्स्टक्राई 5.46% और पॉलिसी बाजार 4.66% उछले। स्मॉलकैप में अतुल ऑटो 10.05% और कैंपस 6.77% की तेजी से भागे।

इन शेयरों ने भी मचाया गदर

कैंटाबिल (5.35%), नीबाबूपा (4.21%), जिलेट (4.08%), ईमामी लिमिटेड (3.57%), रेलेक्सो (3.19%), व्हर्लपूल (3.14%) और स्टारहेल्थ (2.26%) के शेयरों ने भी मजबूती दिखाई। वहीं टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, मारुति, टाइटन और एशियन पेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में खुले।

22 सितंबर से होगा बड़ा असर

जीएसटी काउंसिल के फैसले 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे। इसके बाद रोजमर्रा के एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, फूड आइटम्स, कार-बाइक्स और इंश्योरेंस प्रीमियम सस्ते हो जाएंगे। बाजार में उछाल इसी उम्मीद पर देखा गया।

पहले से मिल रहे थे संकेत

गिफ्ट निफ्टी पहले ही 120 अंकों की बढ़त लिए हुए था। प्री-मार्केट कारोबार में भी सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी दिख रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त को जीएसटी सुधार की घोषणा करने के बाद से ही बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button