Hindi newsUncategorized

JOB ALERT

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 610 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 है।

कुल पदों का विवरण:http://www.cgglobal.news

Trainee Engineer – BG (TEBG): 488 पद

Trainee Engineer – EM (TEEM): 122 पद

योग्यता (Educational Qualification):

मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E. / B.Tech / B.Sc. (4 वर्ष) की डिग्री होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार का डिग्री संबंधित इंजीनियरिंग विषयों में होना चाहिए।

आयु सीमा:

सामान्य और EWS वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 28 वर्ष।

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 चयन प्रक्रिया:

सबसे पहले योग्य अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन (मेरिट) के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क:

जनरल / EWS / OBC वर्ग के लिए: ₹177/-

SC / ST / PwBD वर्ग: कोई शुल्क नहीं

आवेदन कैसे करें:

BEL की वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।

“Careers” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती का लिंक खोलें।

मांगी गई सभी जानकारियां भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।http://www.cgglobal.news

Related Articles

Back to top button