छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की 30 को वार्षिक बैठक: आज तय होगी रूपरेखा, इन विषयों पर की जाएगी चर्चा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की चुनाव और वार्षिक बैठक की तारीख तय कर दी गई है। बैठक 30 सितंबर को होगी और संघ का चुनाव भी उसी दिन होगा। इससे पहले शुक्रवार को संघ के सदस्यों की एक अहम बैठक रखी गई है, जिसमें पुरानी और संभावित नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस बार संघ की कार्यकारिणी में कुछ बदलाव की संभावना है। कुछ नए चेहरों को भी मौका मिलने की चर्चा है। बैठक में चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी। इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी के बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।
ओलिंपिक एसोसिएशन की आमसभा बैठक:
ऐसे में वार्षिक बैठक में राज्य को क्रिकेट की दुनिया में नई पहचान दिलाने को लेकर भी चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बैठक 26 सितम्बर को कार्यालय न्यू सर्किट हाउस रायपुर में शाम 5 बजे से आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन करेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं राज्य खेल संघ के पदाधिकारी सहित जिला ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इन मैच पर बनेगी रणनीति:
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की इस बार की वार्षिक बैठक खास होने वाली है, क्योंकि दिसंबर और जनवरी में प्रस्तावित टी-20 और वनडे इंटरनेशनल मैचों को लेकर इसमें विशेष चर्चा होगी। इन मुकाबलों की सफल मेजबानी के लिए बेहतर योजना तैयार की जाएगी। साथ ही बैठक में सालभर होने वाले टूर्नामेंट्स के खर्च, व्यवस्थाओं और अन्य एजेंडों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
ज्वाइंट सेक्रेटरी बनेंगे भाटिया:
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जुड़े प्रभतेज सिंह भाटिया का प्रमोशन बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड में लगभग तय हो चुका है। उन्होंने ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए नामांकन भर दिया है। उन्होंने रविवार को अनौपचारिक बैठक की, ताकि 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक से पहले बोर्ड के खाली पड़े पदों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया जा सके। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के नामों पर विचार किया गया, उन्हें बैठक में बुलाया गया था। 28 सिंतबर को कोषाध्यक्ष से अब भाटिया ज्वाइंट सेक्रेटरी बनेंगे।
टीमों में चयन प्रक्रिया के दिए निर्देशन:
यह छत्तीसगढ़ के लिए एक और गर्व का क्षण है। भाटिया ज्वाइंट इस समय में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं, जो पद छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी व्यक्ति को मिला था। अब पुनः उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद विशेष महत्व रखता है, क्योंकि अंडर-19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के चयन की प्रक्रिया उनके निर्देशन में होती है। क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि उनकी अगवाई में शीघ्र ही छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे।