ChhattisgarhHindi news

Latest Naxalite-Police Encounter: आखिरकार मारा गया दुर्दांत नक्सली, एरिया कमांडर फगनू माड़वी.. इंद्रावती इलाके में थी भारी दशहत, जानें कितना था इनाम

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली ACM फगनू माड़वी को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया और उनका शव भी बरामद कर लिया। सुरक्षा बलों ने 3 राइफलें, 1 मैगज़ीन सहित कई सामान भी बरामद किए।

इनामी नक्सली M फगनू माड़वी ढेर

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को खुफिया इनपुट के आधार पर इंद्रावती के जंगल और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली। इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह के समय जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली ACM फगनू माड़वी को ढेर कर दिया। शव के साथ सुरक्षा बलों ने 3 राइफलें, 1 मैगज़ीन सहित कई अन्य सामान भी बरामद किए

आपको बता दें कि कल भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन नक्सली मारे गए थे, और एक महिला नक्सली भी शामिल थी। पुलिस के अनुसार, मारे गए नक्सलियों पर कुल 12 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Related Articles

Back to top button