Chhattisgarh
बड़ी खबर : एक और अर्बन नक्सली गिरफ्तार, रायपुर से दबोचे गए नक्सली दंपति से मिला कनेक्शन

रायपुर. रायपुर के बाद कोरबा से स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने नक्सली रामा इचा को गिरफ्तार किया है. वह कोयला खदान में काम करता है और कई मजदूर संगठनों से जुड़ा हुआ है. नक्सली रामा का कनेक्शन चंगोराभाठा में पकड़े गए जग्गू कुरसम उर्फ रमेश और उनकी पत्नी कमला कुरसम से है.http://www.cgglobal.news