Hindi newsNationalSports

Women’s World Cup 2025: कोलंबो में 5 अक्टूबर को होगा मैच, पाक खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं करेंगी भारतीय प्लेयर्स….

IND vs PAK Women’s World Cup 2025: भारतीय टीम ने  महिला वर्ल्ड कप में शानदार आगाज किया है। दरअसल इंडिया ने श्रीलंका को पहले मैच में शिकस्त कर दिया है। वहीं अब अगला मैच पाकिस्तान के साथ 5 अक्टूबर को कोलंबो में होगा। इस मैच में पकिस्तानी खिलाड़ियों से भारतीय प्लेयर्स हाथ नहीं मिलाएंगी। इससे पहले पुरुष टीम ने भी एशिया कप में ऐसा ही किया था।http://www.cgglobal.news

नहीं करेंगी हैंडशेक:

बता दें कि महिला क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) ने कथित तौर पर निर्देश दिया है कि वे कोलंबो में होने वाले विश्व कप मुकाबले में 5 अक्टूबर को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं। बताया जा रहा है कि पुरुष टीम द्वारा पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार करने की पृष्ठभूमि में यह कदम हाल ही उठाया गया है।

पाकिस्तान ने की आलोचना:

बतादें कि एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेटर्स पाकिस्तान से तीन बार भिड़ी थी और किसी भी मैच के बाद उन्होंने हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद ये विवाद तब और गहराया जब  मैच प्रेजेंटेशन में पाक कप्तान सलमान आगा शामिल नहीं हुए। पाकिस्तान के कप्तान आगा और  कोच माइक हेसन दोनों ने भारत के इस रवैये की आलोचना कर इसे ‘क्रिकेट का अनादर’ करार दिया था। सूत्रों के मुताबिक महिला खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने साफ-साफ बता दिया है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से विश्व कप के दौरान हाथ नहीं मिलाएंगी। बोर्ड का कहना है कि इस मामले में वह अपने खिलाड़ियों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।http://www.cgglobal.news

भारतीय टीम का प्रदर्शन : 

भारतीय महिला टीम इस बीच हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में बारिश से प्रभावित भारत ने 59 रनों से श्रीलंका को हराया। एक वक्त पर 124/6 पर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा की 103 रनों की साझेदारी ने संभाला और स्कोर 269/8 तक पहुंचाया। दीप्ति ने गेंदबाज़ी में भी तीन विकेट लिए, जबकि श्री चरणी और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट झटके हैं।

अब तक खेले इतने मैच:

वहीं 2 अक्टूबर को पाकिस्तान महिला टीम अपना अभियान बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगी। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि  उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद खराब रहा है। बता दें कि पाकिस्तान बनाम भारत- अब तक 11 मैच खेले हैं और पाक को सभी मैच में टीम इंडिया ने हराया है।http://www.cgglobal.news

Related Articles

Back to top button