J.P. Nadda Controversy: झीरम हत्याकांड को लेकर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कथित बयान बना विवाद, PCC ने लिया कड़ा रुख, थाने पहुंच की ये बड़ी मांग

j-p-nadda-controversy : राजनीति ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। दरअसल Janjgir में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कथित बयान को लेकर कांग्रेस ने विवाद खड़ा कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रवक्ता विकास तिवारी ने इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग करते हुए जांजगीर पुलिस को आवेदन दिया है। साथ ही उन्होंने आवेदन की प्रति पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक को भी सौंप दी।
PCC प्रवक्ता ने पुलिस को दिया आवेदन
विकास तिवारी का आरोप है कि जांजगीर में आयोजित जनसभा के दौरान जेपी नड्डा ने झीरम हत्याकांड का जिक्र करते हुए कांग्रेस और नक्सलियों के बीच कथित सांठगांठ और नक्सलियों से संपर्क में होने की बात कही। उनका कहना है कि इस बयान से न केवल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप बढ़ेंगे, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाएगा। विकास तिवारी ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच की जाए और जेपी नड्डा के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाए।
जेपी नड्डा के बयान को लेकर दर्ज कराई FIR
इस विवाद ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेता के इस बयान से राज्य में राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। वहीं, पुलिस ने अभी इस आवेदन पर जाँच शुरू करने या कार्रवाई करने की जानकारी नहीं दी है।



