Chhattisgarh
आज चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करेगी EOW, कोर्ट में लगा सकती है रिमांड के लिए आवेदन

चैतन्य के कोर्ट में पेश होते ही ईओडब्लू चैतन्य को गिरफ्तार करेगी और अदालत से रिमांड आवेदन लगा सकती है।
रायपुर: आबकारी घोटाला में ईडी के द्वारा गिरफ्तार रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य बघेल के खिलाफ इओडब्लू ने ACB/EOW स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन पेश किया है। मंगलवार देर शाम कोर्ट में पेश आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है। आपको बता दे कि, आबकारी घोटाले की जांच ईडी के अलावा EOW भी कर रहा है। ईओडब्लू के प्रोडक्शन वारंट आवेदन स्वीकार होने के बाद चैतन्य बघेल को बुधवार 24 सितंबर को भोजनावकाश के बाद सेंट्रल जेल से एसीबी स्पेशल कोर्ट लाया जा सकता है।