ChhattisgarhHindi news

Bilaspur Road Accident News: बाइक से गिरकर हुई मां की मौत, फिर बेटे और दोस्त की भी गई जान, दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में पसरा मातम

Bilaspur road accident news :  बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। महिला, बेटा व उसका दोस्त सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। पहले महिला की बाइक से गिरकर मौत हुई, बाद में मृतक मां को देखने जा रहा बेटा और उसका दोस्त हादसे का शिकार हो गए।

बाइक से गिरने से हुई महिला की मौत

Bilaspur road accident news :  मिली जानकारी के मुताबिक घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। जहां ग्राम अरईबंद निवासी इंद्राबाई बंजारे की तबीयत खराब थी। उसे बाइक में बिठाकर इलाज के लिए तखतपुर ले जा रहे थे। इसी बीच बाइक से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

कैसे हुई महिला के बेटे और दोस्त की मौत

Bilaspur road accident news : मां की मौत की सूचना पर बेटा संत बंजारे अपने दोस्त जितेंद्र बंजारे के साथ उसे देखने के लिए बाइक से तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र गया था। यहां से अन्य परिजनों को मौत की सूचना देने वो गांव वापस जा रहा था। तभी खपरी के पास खड़ी ट्रक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार संत बंजारे और जितेंद्र बंजारे की मौके पर मौत हो गई। दोनों घटनाओं में एक साथ गांव के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button