: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन, सियासी दल पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की रैलियां हो रही है और गठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर मंथन चल रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बड़ा जिम्मा
Bihar Assembly Election 2025: बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया है। प्रधान के साथ ही पार्टी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर पाटिल और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाया है।