Hindi news

छिंदवाड़ा के कफ सिरप कांड ने मचाया आतंक, मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, फार्मा कंपनी और डॉक्टर पर FIR दर्ज, डॉ. प्रवीण सोनी निलंबित…

छिंदवाड़ा : जिले के परासिया क्षेत्र में कोल्ड्रिफ सिरप पीने से कथित तौर पर किडनी फेल होने के कारण अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस गंभीर मामले में शनिवार देर रात छिंदवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी और तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित मेसर्स श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देश पर, इस मामले में सबसे पहले कार्रवाई की गाज गिरी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी पर। डॉ. सोनी को शिशुओं के उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर में अटैच किया गया है।

घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चार अन्य बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज नागपुर के एक अस्पताल में जारी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त जांच में सामने आया कि बच्चों को दी गई कोल्ड्रिफ सिरप, जो प्रतिबंधित दवा मानी जा रही है उसमें खतरनाक तत्व पाए गए हैं। घटना के बाद प्रदेशभर में कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में इस दवा की खेप की जांच शुरू कर दी है। वहीं, छिंदवाड़ा प्रशासन ने मेडिकल स्टोर और निजी अस्पतालों में कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री और स्टॉक पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

 

Related Articles

Back to top button