Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल कांड के चलते यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें, कई ट्रेनों को रोका गया, अभी और लंबा रोका जा सकता है बाकि ट्रेनों का परिचालन…

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर: chhattisgarh के बिलासपुर जिले में आज शाम एक बड़ा हादसा हुआ है। लालखदान स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं, और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य जारी है।
Chhattisgarh Train Accident Today: हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पूरी तरह बाधित
BILASPUR TRAIN ACCIDENT : इस घटना के चलते हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। रेल प्रशासन ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया है। जानकारी के अनुसार, हावड़ा की ओर जाने वाली 7 ट्रेनों को दुर्ग से बिलासपुर के बीच कंट्रोल कर रोका गया है, जबकि मुंबई की ओर जाने वाली 6 ट्रेनों को रायगढ़ से चंपा के बीच रोका गया है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और राहत कार्य को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है। वहीं जब तक राहत बचाव कार्य खत्म नहीं हो जाता तब तक इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोका जा सकता है।
Bilaspur Rail Accident: महिला आरक्षित बोगी को सबसे अधिक नुकसान
Bilaspur Train Accident Update: रेलवे सूत्रों के अनुसार, हादसे में महिला आरक्षित बोगी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, हालांकि यात्रियों को सुरक्षित निकालने का कार्य तेजी से जारी है। रेस्क्यू टीम और तकनीकी विभाग घटनास्थल पर मौजूद हैं और ट्रैक बहाली तथा ओवरहेड वायरिंग की मरम्मत में जुटे हुए हैं।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, और रेलवे सेफ्टी कमिशनर की टीम को भी मौके पर भेजा गया है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।



