ChhattisgarhHindi news

नक्सलियों की बड़ी साजिश फेल: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पामेड़ क्षेत्र के FOB काउरगुट्टा के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन की नक्सल गश्त के दौरान माओवादियों द्वारा जमीन में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने का था उद्देश्य :

माओवादियों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में गड्ढा खोदकर यह सामग्री छिपाई थी। यह सामग्री माओवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता और सतर्कता के चलते उनकी योजना समय रहते नाकाम हो गई। http://www.cgglobal.news

ये सामान बरामद :

बरामद सामग्री में गन पाउडर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर, बीजीएल राउंड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पटाखे, तीर बम (इम्प्रोवाइज्ड), बैरल में इस्तेमाल होने वाला आयरन रॉड, इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड, क्रिस्टल शुगर, रायफल बैनट, आयरन चिमटा, आयरन रॉड, आयरन कटर, बैटरी, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर और कॉपर वायर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button