Politics
ब्रेकिंग न्यूज़ 10 जनवरी 2026: सीएम डॉ मोहन यादव जायेंगे स्विट्ज़रलैंड.. 18 को होंगे रवाना, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में करेंगे शिरकत

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पांच साल बाद वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक स्विट्ज़रलैंड के दावोस में 19 जनवरी से शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 जनवरी को स्विट्ज़रलैंड के लिए रवाना होंगे।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इस अहम बैठक में दुनिया की 100 शीर्ष कंपनियों के सीईओ शामिल हो रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।
2026 गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2019 और 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। सरकार को इस दौरे से बड़े निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसकी तैयारी भी शुर कर दी गई है।



