मंत्री विजयवर्गीय बोले, हमारे नेता प्रतिपक्ष चौराहे पर अपनी बहन को चुंबन करते हैं

Minister Vijayvargiya : शाजापुर में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया। मंत्री विजयवर्गीय सबसे पहले मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां कलेक्टर और एसपी ने उनकी अगवानी की। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे अपने काफिले के साथ गांधी हाल पहुंचे।
यहां उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। गांधी हाल में भारतीय जनता पार्टी जिला शाजापुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। http://www.cgglobal.news
राहुल पर कंसा तंज
इस मौके पर मंत्री विजयवर्गीय ने दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया और जनसेवा को पार्टी की प्राथमिकता बताया। केबिनेट मंत्री ने भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा मेरे पिताजी अपनी बहन के गांव का पानी भी नहीं पीते थे और आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं जो अपनी जवान बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं आप में से कोई ऐसा है जो अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन कर लेते हैं। http://www.cgglobal.news
मंत्री ने दी 274 लाख की सौगात
इसके अलावा मंत्री ने शाजापुर नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने लगभग 274.10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड और नाल निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आमजन की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान नगर में उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया।