CG State Bar Council Elections: छग स्टेट बार काउंसिल का चुनाव आज.. राज्य के 23 हजार रजिस्टर्ड अधिवक्ता करेंगे मतदान, 105 उम्मीदवार मैदान में

CG State Bar Council Elections 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ में करीब छह साल के लंबे अंतराल के बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव आज आयोजित कराया जा रहा है। इस अहम और प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में राज्यभर के 23 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 25 सदस्य पदों के लिए 105 प्रत्याशी मैदान में हैं।
इस बार मतदान प्रक्रिया में बदलाव करते हुए हर मतदाता को कम से कम पांच उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में वोट देना अनिवार्य किया गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए एक सुपरवाइजरी कमेटी गठित की है। इसकी कमान सेवानिवृत्त न्यायाधीश चंद्रभूषण बाजपेयी को सौंपी गई है।http://www.cgglobal.news
अधिवक्ताओं में उत्साह
CG State Bar Council Elections 2025: साल 2019 में तत्कालीन स्टेट बार काउंसिल के भंग हो जाने के बाद से इसकी कमान एक अंतरिम समिति के हाथों में थी। अब स्थायी परिषद के गठन को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रायपुर अधिवक्ता संघ के 16 उम्मीदवार इस बार चुनावी रण में उतरे हैं।
मतदान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक
राज्यभर के जिला एवं सत्र न्यायालयों तथा सिविल कोर्ट परिसरों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बिलासपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए अलग से बूथ की व्यवस्था की गई है। मतदान 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
CG State Bar Council Elections 2025: मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टेट बार काउंसिल के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना निर्धारित तारीख को होगी, जिसकी घोषणा अलग से की जाएगी। बताया जा रहा है कि रायपुर और बिलासपुर में करीब 5-5 हजार, दुर्ग में 3 हजार, जबकि राजनांदगांव में लगभग 2 हजार अधिवक्ता मतदान में भाग लेंगे। http://www.cgglobal.news